Online Test of Chapter 6 मधुर-मधुर मेरे दीपक जल (Madhur-madhur Mere Deepak Jal) Test 1 Hindi Sparsh|Class 10th

1. कवयित्री के अनुसार मनुष्य को कल्याण कैसे करना चाहिए ?
(i) स्वार्थ सिद्धि से
(ii) भौतिक साधनो से
(iii) आत्म -बलिदान के मार्ग से
(iv) कोई नहीं

2. सागर का ह्रदय किस से जलता है ?
(i) जल से
(ii) सूरज की किरणों से
(iii) बड़ वाग्नि से
(iv) परछाई से

3. कवयित्री के अनुसार संसार में किस बात का अभाव है?
(i) भौतिक पदार्थो का
(ii) सुख का
(iii) नैतिकता का
(iv) ईशवर की भक्ति एवं प्रेम का

4. कवयित्री के अनुसार आसमान में तारे किस तरह जलते हैं ?
(i) चमकते हुए
(ii) चाँद की रौशनी से
(iii) अपने आप
(iv) बिना तेल के

5. विशव शलभ (संसार) के पछताने का क्या कारण है ?
(i) उसे तेल कम मिला
(ii) कोई उसकी तरफ ध्यान नहीं देता
(iii) वह दीपक की लौ में मिल के क्यो नहीं जल पाया
(iv) जलने के कारण

6. कवयित्री दीपक को सिहर सिहर कर जलने को क्यों कहती है ?
(i) तांकि अज्ञान रुपी अँधेरा दूर होता रहे
(ii) तांकि लोग आस्थावान रहे
(iii) तांकि संसार प्रभु भक्ति में लीन रह पाए
(iv) सभी

7. कवयित्री दीपक को किस तरह से जलने को कहती है?
(i) धीरे धीरे
(ii) तेज़ रौशनी से
(iii) लगातार प्रसन्नता से
(iv) कोई नहीं

8. कवयित्री ने प्रियतम का पथ किसे माना है ?
(i) कविता लिखने को
(ii) मोमबत्ती की तरह जलने को
(iii) गीत गाने को
(iv) परमात्मा की ओर जाने के पथ को

9. युग युग प्रतिदिन प्रतिक्षण प्रतिपल कौन सा अलंकार है ?
(i) उपमा
(ii) अनुप्रास
(iii) उपमान
(iv) सभी

10. कवयित्री दीपक से क्या कहती है ?
(i) धूप बनने को
(ii) सारे संसार को सुंगंधित करने को
(iii) संसार को प्रकाशित करने को
(iv) सभी