Online Test of Chapter 16 पतझर में टूटी पत्तियाँ (Patjhar me Tuti Pattiyan) Test 1 Hindi Sparsh|Class 10th

1. प्रैक्टिकल आइडियलिस्ट किसे कहते हैं ?
(i) आदर्श व्यक्ति को
(ii) शुद्ध आदर्शो के प्रयोग को
(iii) शुद्ध आदर्शों के साथ व्यवहारिकता के प्रयोग करने वाले को
(iv) आदर्शो के प्रयोग को

2. टी सेरेमनी में कितने लोगों को प्रवेश दिया जाता है ?
(i) दो लोगों को
(ii) चार लोगों को
(iii) तीन लोगों को
(iv) सात लोगों को

3. जपानिओ के दिमाग में स्पीड का इंजन होने से क्या भाव है ?
(i) वे सपीडी इंजन में काम करते हैं
(ii) बहुत तेज़ चलते हैं
(iii) उनका दिमाग बहुत तेज़ गति से चलता है
(iv) तेज़ चलते हैं

4. जापानी में चाय पीने की विधी को क्या कहा जाता है ?
(i) चा – नो -यू
(ii) मा – नो -यू
(iii) रा – नो -यू
(iv) नो -यू

5. समाज को शाश्वत मूल्य किसने दिए हैं ?
(i) व्यवहारवादी लोगों ने
(ii) आदर्शवादी लोगों ने
(iii) रहसयवादी लोगों ने
(iv) लोगों ने

6. हमेशा सजग कौन रहता है ?
(i) संतरी
(ii) सिपाही
(iii) व्यवहारवादी
(iv) आदर्शवादी

7. सोने के आभूषणों में किस चीज की मिलावट होती है ?
(i) पारे की
(ii) चांदी की
(iii) ताम्बे की
(iv) पीतल की

8. शुद्ध सोना किस बात का प्रतीक है ?
(i) नेताओ का
(ii) रहसयवादी लोगो का
(iii) आदर्शवादी लोगो का
(iv) अच्छा

9. लेखक को चाय के पानी के उबलने की आवाज़ स्पष्ट क्यों सुनाई दे रही थी ?
(i) पहाड़ो के कारण
(ii) शांत वातावरण के कारण
(iii) सुनने की मशीन के कारण
(iv) कोई नहीं

10. लेखक को टी सेरेमनी में कौन लेकर गया था ?
(i) उसका बॉस
(ii) उसका भाई
(iii) उसका दोस्त
(iv) उसका अंकल

पतझर में टूटी पत्तियाँ Class 10 Sparsh Hindi MCQ - 1

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.