Online Test of Chapter 15 अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले (Ab Kaha Dusre ke Dukh se Dukhi Hone Wale) Test 2 Hindi Sparsh|Class 10th

1. कौन सा धर्म कुत्ते को गन्दा समझता है?
(i) इस्लाम धर्म
(ii) ईसाई धर्म
(iii) हिन्दू धर्म
(iv) जैन धर्म

2. नूह शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
(i) सिंधी
(ii) अरबी
(iii) फ़ारसी
(iv) उर्दू

3. नूह का असली नाम क्या था ?
(i) पैगंबर
(ii) नूह लक़ब
(iii) लशकर
(iv) कोई नहीं

4. शेख अयाज के पिता की बाजू पर क्या रेंग रहा था ?
(i) छिपकली
(ii) बिच्छू
(iii) च्यूँटा
(iv) कुछ नहीं

5. सिंधी भाषा के कवि कौन थे ?
(i) शेख़ न्याज़
(ii) शेख मोहम्मद
(iii) शेख अयाज़
(iv) अल न्याज़

6. चींटियों को सुलेमान ने क्या कह कर धीरज बंधाया ?
(i) मैं मुसीबत नहीं मोहब्बत हूँ , रखवाला हूँ
(ii) मैं तुम्हे कुछ नहीं कहूंगा ,
(iii) मैं तुम्हारा रखवाला हूँ
(iv) मैं रखवाला हूँ

7. घोड़ों के टापों की आवाज़ किसने सुनी ?
(i) घोड़ों ने
(ii) सुलेमान ने
(iii) चींटियों ने
(iv) किसी ने नही

8. लेखक के अनुसार किस तरह के लोग अब नहीं हैं ?
(i) सूझ बूझ वाले
(ii) दूसरो के दुःख में दुखी होने वाले
(iii) अमीर
(iv) कोई नहीं

9. निदा फाज़ली किसके महत्त्वपूर्ण स्तम्भ माने जाते है ?
(i) उर्दू की साठोस्तरी कविता के
(ii) कविता के
(iii) कहानी के
(iv) कोई नहीं

10. निदा फाज़ली का जन्म कब हुआ ?
(i) 12 अक्टूबर 1938 में
(ii) 1936 में
(iii) 1978 में
(iv) कोई नहीं

अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले Class 10 Sparsh Hindi MCQ - 2

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.