Online Test of Chapter 4 मनुष्यता (Manushyata) Test 1 Hindi Sparsh|Class 10th

1. कौन बहुत दयावान है ?
(i) ईश्वर
(ii) राजा शिबि
(iii) महात्मा बुद्ध
(iv) परोपकारी लोग

2. ईश्वर का साथ पाने वालों में सबसे बड़ा उदहारण ने किसका दिया है ?
(i) महात्मा बुद्ध का
(ii) महात्मा वीर का
(iii) महावीर का
(iv) कोई नहीं

3. मनुष्य को अपने चुने हुए मार्ग पर किस तरह चलना चाहिए ?
(i) मजबूती से
(ii) दुखी ह्रदय से
(iii) मन से
(iv) ख़ुशी से

4. देवता किन्हे गोद में लेंगे ?
(i) फूलो को
(ii) तारो को
(iii) बुरे लोगो को
(iv) परोपकारी अच्छे काम करने वालो को

5. आकाश में कौन खड़ा है ?
(i) तारे
(ii) चाँद
(iii) सूरज
(iv) असंख्य देवता

6. हमें किन बातों का घमण्ड नहीं करना चाहिए ?
(i) संपत्ति पर
(ii) यश पर
(iii) अपनों का
(iv) सभी का

7. कबूतर को बचाने के लिए अपना मांस किसने दिया था ?
(i) रंतिदेव ने
(ii) उशीनर के राजा शिबि ने
(iii) प्रह्लाद ने
(iv) राजा ने

8. रतिदन्त ने कब आखिरी भोजन की थाली दान में दी थी ?
(i) जब शादी में थे
(ii) बातें करते हुए
(iii) कविता लिखते हुए
(iv) जब वे भूख से परेशान थे

9. कवि ने असली मनुष्य किसको माना है ?
(i) जो संसार को भाईचारे के भाव में बांधता है
(ii) जो दूसरो की चिंता करता है
(iii) जो दया और परोपकारी भाव रखता है
(iv) सभी

10. महाविभूति का क्या अर्थ है ?
(i) बहुत बड़ा सागर
(ii) बहुत बड़ा धन
(iii) बहुत बड़ा व्यक्ति
(iv) देश का राजा

11. उशीनर शब्द का क्या अर्थ है ?
(i) गांधार देश
(ii) देश
(iii) गांधार देश का राजा शिबि
(iv) कोई नहीं

12. सहानुभूति चाहिए , महाविभूति है यही ” का क्या भाव है ?
(i) दया और करुणा का भाव सबसे बड़ा धन है
(ii) धन ही सबसे बड़ा है
(iii) दया नहीं करनी चाहिए
(iv) दौलत

13. कवि ने सब को एक होकर चलने को क्यों कहा है ?
(i) कल्याण और समृद्धि के लिए
(ii) आपसी समझ न बिगाड़ने के लिए
(iii) भेदभाव न हो
(iv) सभी

14. “मनुष्य मात्र बंधू है” से कवि का क्या भाव है ?
(i) हम सब एक ईश्वर की संतान भाई बंधू हैं
(ii) हम सब एक हैं
(iii) ईश्वर एक है |
(iv) सभी

15. कवि ने किसकी मृत्यु को सुमृत्यु माना है ?
(i) परोपकारी व्यक्ति की
(ii) पढ़े लिखे व्यक्ति की
(iii) अमीर व्यक्ति की
(iv) ज्ञानी की