Online Test of Chapter 3 दोहे (Dohe) Test 2 Hindi (Sparsh)| Class 10th

1. बिहारी मुख्य रूप से किस तरह के दोहो के लिये जाने जाते हैं ?
(i) छंद
(ii) शृङ्गार परक
(iii) अनुप्रास
(iv) कोई नहीं

2. बिहारी की भाषा कौन सी है ?
(i) मानक ब्रज भाषा
(ii) पूर्वांचली
(iii) बिहारी
(iv) मानक ब्भाषा

3. सतसई में कितने दोहे संग्रहित हैं ?
(i) 600
(ii) 800
(iii) 713
(iv) 731

4. बिहारी की रचना का क्या नाम है ?
(i) बिहारी सतसई
(ii) बिहारी नवनायी
(iii) बिहारी चटजई
(iv) बिहारी चटजई
बिहारीसई

5. बिहारी ने काव्य शिक्षा कहाँ से पायी ?
(i) आचार्य केशवदास से
(ii) आचार्य माणेकशाह से
(iii) आचार्य अत्रे से
(iv) आचार्य दास से

6. ‘मेरी हरौ कलेस’ में किसकी पीड़ा हरने को कह रहे हैं?
(i) मनुष्य की
(ii) पशुओं की
(iii) संसार की
(iv) अपनी

7. ‘मन काँचे’ का अर्थ है
(i) काँच जैसा मन
(ii) ज्ञानी मन
(iii) कच्चा मन
(iv) अस्थिर मन

8. दोहे में ‘जेठ की दुपहरी’ से क्या आशय है?
(i) सबसे अधिक सर्दी
(ii) सबसे अधिक घूमने वाला मौसम
(iii) सबसे खुशनुमा मौसम
(iv) सबसे ज्यादा गर्मी का मौसम

9. ‘भरे भौन’ में कौन-सा अलंकार है?
(i) उपमा
(ii) रूपक
(iii) अनुप्रास
(iv) तीनों में से कोई नहीं

10. किसका हियौ किसके हिय की बात कह सकता है?
(i) संदेशवाहक का हृदय नायिका के हृदय की बात कह सकता है
(ii) नायिका का हृदय नायक के हृदय की बात कह सकता है
(iii) नायक का हृदय नायिका के हृदय की बात कह सकता है
(iv) इनमें से कोई नहीं

दोहे Class 10 Sparsh Hindi MCQ - 2

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.