Online Test of Chapter 4 मनुष्यता (Manushyata) Test 1 Hindi Sparsh|Class 10th

1. इस कविता में, कवि किन मनुष्यो को महान मानते हैं?
(i) परोपकारी मनुष्यो को
(ii) अपना भला करने वाले मनुष्यो को
(iii) अपने रिश्ते नाटो का भला करने वालो को
(iv) सभी को

2. गुप्त जी के पिता कौन थे ?
(i) सेठ रामचरण दास
(ii) सेठ चरणदास
(iii) सेठ तरणदास
(iv) कोई नहीं

3. गुप्त जी की काव्य की कथावस्तु पाठक के सामने क्या प्रस्तुत करती है ?
(i) भारत के अतीत का स्वर्ण चित्र
(ii) भारत के भविष्य का स्वर्ण चित्र
(iii) भारत के वर्तमान का स्वर्ण चित्र
(iv) सभी

4. गुप्त जी की चिरसंचित अभिलाषा क्या थी?
(i) भगवान राम का कीर्तिमान
(ii) श्री कृष्ण का कीर्तिमान
(iii) अपने पिता का कीर्तिमान
(iv) अपने माता पिता का कीर्तिमान

5. मैथिलि शरण गुप्त का किन भाषाओं पर समान अधिकार था ?
(i) संस्कृत
(ii) बांग्ला
(iii) मराठी और अंग्रेजी
(iv) ब्रज और संस्कृत

6. हमें अपने इच्छित मार्ग पर कैसे चलना चाहिए?
(i) प्रसन्नतापूर्वक
(ii) दुखपूर्वक
(iii) चिंतित होकर
(iv) क्रोधपूर्वक

7. कवि ने ‘स्वयंभू’ किसे कहा है
(i) ईश्वर को
(ii) मनुष्य को
(iii) समाज को
(iv) राष्ट्र को

8. कवि ने बाह्य भेद किसे माना है?
(i) रूप – रंग के कारण उत्पन्न भिन्नता को
(ii) कर्म – धर्म के कारण उत्पन्न भिन्नता को
(iii) धर्म – जाति के कारण उत्पन्न भिन्नता को
(iv) वेश – भूषा के कारण उत्पन्न भिन्नता को

9. देवता मनुष्य को क्या प्रेरणा दे रहे हैं?
(i) देवता मनुष्य को शरीर त्यागने के लिए कह रहे हैं
(ii) देवता मनुष्य को देवलोक आने की प्रेरणा दे रहे
(iii) देवता मनुष्य को धन कमाने की प्रेरणा दे रहे हैं
(iv) देवता मनुष्य को सुख प्राप्ति की प्रेरणा दे रहे हैं

10. अपंक से तात्पर्य है
(i) कीचड़ रहित
(ii) कमल
(iii) कीचड़ सहित
(iv) कीचड़

11. उदार व्यक्ति को कौन पूजता है?
(i) उदार व्यक्ति को घरवाले पूजते हैं
(ii) उदार व्यक्ति को भगवान पूजते हैं
(iii) उदार व्यक्ति को सृष्टि पूजती है
(iv) इनमें से कोई नहीं

12. कवि किसे मनुष्य मानता है?
(i) जो परोपकारी हो
(ii) जो वीर और साहसी हो
(iii) जो दूसरों के लिए जीवन दे दे
(iv) जो प्रसिद्ध हो

13. पशुप्रवृत्ति है
(i) अपना भरण पोषण
(ii) अपने परिवार का भरण पोषण
(iii) अपने झुंड में रहना
(iv) चुपचाप चरते रहना

14. अपना माँस किस राजा ने दान दिया था?
(i) राजा रंतिदेव ने
(ii) दधीचि ने
(iii) कर्ण ने
(iv) राजा शिवि

15. कवि के अनुसार सच्चा मनुष्य कौन है?
(i) जो मनुष्य के कल्याण के लिए मरता और जीता है
(ii) जो मनुष्य केवल अपने लिए जीता है
(iii) जो मनुष्य दूसरों का हित न कर सके
(iv) जो मनुष्य दूसरों की निंदा करता रहे