Online Test of Chapter 7 – साथी हाथ बढ़ाना (Sathi Hath Badhana) Test 1 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. ‘साथी हाथ बढ़ाना’ कविता किसने लिखा है ?
(i) प्रेमचन्द
(ii) कृष्णा सोबिती
(iii) राधा कृष्णन
(iv) साहिर लुधियानवी

2. यह गीत किस समय लिखा गया है?
(i) आजादी के बाद
(ii) आजादी के पहले
(iii) आजादी के समय
(iv) इनमें से कोई नही

3. इस गीत में किसे संबोधित किया गया है ?
(i) बच्चों को
(ii) आलसियों को
(iii) देशवासियों को
(iv) इनमें से कोई नहीं

4. हमें इस कविता से क्या संदेश मिलता है ?
(i) हमेशा काम के लिए तैयार रहना चाहिए
(ii) संघ के साथ काम करें
(iii) हमें प्रत्येक कार्य मिल – जुलकर करना चाहिए
(iv) उपर्युक्त सभी

5. इस गीत में किसको साथी कहा गया है ?
(i) बीमार व्यक्ति को
(ii) स्त्रियों को
(iii) श्रमिकों को
(iv) युवकों को

6. लुधियानवी का तात्पर्य क्या है ?

(i) लखनऊ का रहने वाला
(ii) अमृतसर का रहने वाला
(iii) लुधियानवी का रहने वाला
(iv) आगरा का रहने वाला

7. कठिनाइयों पर कैसे विजय प्राप्त किया जा सकता है ?

(i) लड़ाई करके
(ii) परिश्रम करके
(iii) हार मान के
(iv) उपर्युक्त सभी

8. परिश्रम करने वाले लोगों को किसने रास्ता दिया ?
(i) नदी ने
(ii) रोड ने
(iii) सागर ने
(iv) पर्वत ने

9. आज हमें किसके लिए मेहनत करनी है?
(i) परिवार के लिए
(ii) बच्चों के लिए
(iii) देश के लिए
(iv) इनमें से कोई नहीं

10. हमारी किस्मत की रेखा क्या है ?
(i) अमीरी
(ii) गरीबी
(iii) दौलत
(iv) मेहनत