Online Test of Chapter 14 – लोकगीत (Lokgit) Test 1 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. लोकगीतों का संबंध किससे है?
(i) गाँवों से
(ii) शहरों से
(iii) प्रान्तों से
(iv) उपर्युक्त सभी

2. होली के अवसर पर रसिया नामक गीत कहाँ गाया जाता है ?
(i) गोकुल में
(ii) द्वारिका में

(iii) ब्रज में
(iv) अयोध्या में

3. उत्तर प्रदेश में लोकगीत किस भाषा में गाए जाते हैं ?
(i) पंजाबी
(ii) हिन्दी
(iii) पूरबी
(iv) राजस्थानी

4. राजस्थानी भाषा में कौन से लोकगीत गाए जाते हैं ?
(i) ढोला – मारू
(ii) कजरी
(iii) पूर्वी
(iv) चैत

5. ‘ माहिया ‘ लोकगीत कहाँ की देन है ?
(i) उत्तर प्रदेश
(ii) बनारस
(iii) राजस्थान
(iv) पंजाब

6. लोकगीतों को किन अवसरों में गाया जाता है ?
(i) विवाह में
(ii) मृत्यु में
(iii) लड़ाई में
(iv) इनमें से कोई नहीं

7. लोकगीतों के दौरान किसका प्रयोग नहीं किया जाता है ?
(i) बाजे का
(ii) ढोलक का
(iii) बाँसुरी
(iv) झाँझ

8. लोकगीतों के रचना करने वाले कहाँ के होते हैं ?
(i) शहर के
(ii) गाँव के
(iii) विदेश के
(iv) उपर्युक्त सभी

9. एक समय में किसके सामने लोकगीतों को हेय समझा जाता था?
(i) रॉक संगीत
(ii) पॉप संगीत
(iii) शास्त्रीय संगीत
(iv) इनमें से कोई नहीं

10. लोकगीतों का वर्णन किसने ग्रंथों में किया ?
(i) कालिदास
(ii) सूरदास
(iii) रविदास
(iv) इनमें से कोई नहीं

पाठ - 14 लोकगीत Quiz - 1 Class - 6th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.