Online Test of Chapter 13 – मैं सबसे छोटी होऊँ (Main Sabse Choti houn) Test 1 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. ‘मैं सबसे छोटी होऊँ’ कविता किनके द्वारा लिखी गई है ?
(i) प्रेमचन्द
(ii) कृष्णा सोबिती
(iii) राधा कृष्णन
(iv) सुमित्रानंदन पंत

2. बच्ची कहाँ सोना चाहती है ?
(i) बेड पर
(ii) माँ की गोदी में
(iii) माँ के आँचल में
(iv) इनमें से कोई नहीं

3. बच्ची अपनी माँ से क्या कहती है ?
(i) वह पढ़ना नहीं चाहती
(ii) वह खेलना नहीं चाहती
(iii) वह बड़ी नहीं होना चाहती
(iv) वह स्कूल नहीं जाना चाहती

4. बच्ची अपनी माँ के साथ कैसे घूमना चाहती है ?
(i) हाथ पकड़कर
(ii) आँचल पकड़कर
(iii) गाड़ी में
(iv) उपर्युक्त सभी

5. बच्ची किसका साथ कभी नहीं छोड़ना चाहती है ?
(i) माँ का
(ii) पिता का
(iii) भाई का
(iv) बहन का

6. बच्चों को अपना क्या प्रिय होता है ?
(i) खिलौना
(ii) बचपन
(iii) किताब
(iv) इनमें से कोई नहीं

7. बच्ची किसका साथ नहीं छोड़ना चाहती है ?
(i) मित्र का साथ
(ii) भाई का साथ
(iii) पिता का साथ
(iv) माँ का साथ

8. बच्ची किसकी छाँव को नहीं छोड़ना चाहती है?
(i) पेड़ की छाँव को
(ii) माँ की आँचल की छाँव को
(iii) छत की छाँव को
(iv) इनमें से कोई नहीं

9. लड़की अपनी माँ से क्या कहती है?
(i) तुम हमें मारती हो
(ii) तुम हमें पढ़ने कहती हो
(iii) तुम हमें बड़ा कर छल करती हो
(iv) तुम हमें नहीं खेलने को कहती हो

10. माँ बच्ची को किस चीज से बहलाती हैं?
(i) किताब से
(ii) खिलौनों से
(iii) चॉकलेट से
(iv) आइसक्रीम से

पाठ - 13 मैं सबसे छोटी होऊँ Quiz - 1 | Class - 6th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.