Online Test of Chapter 6 – पार नज़र के (Paar Nazar ke) Test 2 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. सिपाहियों ने छोटू को पकड़ उसके साथ क्या किया ?
(i) जेल में डाला
(ii) मारा
(iii) वापस घर छोड़ आए
(iv) वहीं बन्द कर दिया

2. सुरंग में क्या पहन कर जाना पड़ता था ?
(i) कोट
(ii) स्पेस सूट
(iii) बरसाती
(iv) खास तरह का चश्मा

3. छोटू के पापा किस प्रकार के लोगों में से थे?
(i) गरीब लोगों में से
(ii) आमीर लोगों में से
(iii) चुनिंदा लोगों में से
(iv) आम लोगों में से

4. किसके कारण प्राकृतिक सन्तुलन बिगड़ गया ?
(i) मनुष्य
(ii) जीव जन्तु
(iii) चाँद
(iv) सूरज

5. अंतरिक्ष यान को किसने भेजा था?
(i) इंडिया ने
(ii) अमेरिका ने
(iii) रूस ने
(iv) चीन ने

6. पृथ्वी के वैज्ञानिक किस ग्रह के मिट्टी का अध्ययन करना चाहते थे?
(i) मंगल ग्रह
(ii) बुध ग्रह
(iii) सूर्य ग्रह
(iv) शनि ग्रह

7. पृथ्वी से मंगल ग्रह पर क्या भेजा गया ?
(i) रोबोट
(ii) राकेट
(iii) यान
(iv)बम

8. पापा छोटू को कहाँ ले गये थे ?

(i) जू
(ii) पार्क
(iii) स्कूल
(iv) कंट्रोल रूम

9. छोटू ने कौन से रंग का बटन दबाया तो खतरे की घंटी बजने लगी ?
(i) लाल
(ii) हर
(iii) नीला
(iv) पीला

10. पाठ में वैज्ञानिकों को किस नाम से संबोधित किया गया है ?
(i) नंबर से
(ii) रंग से
(iii) अल्फाबेट से
(iv) नाम से

पाठ 6 - पार नज़र के Quiz 2| Class 6th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.