Online Test of Chapter 7 – साथी हाथ बढ़ाना (Sathi Hath Badhana) Test 2 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. हमारी मंजिल क्या है ?

(i) सच्चाई
(ii) बुराई
(iii) ईमानदारी
(iv) बेईमानी

2. किसके दाने से पर्वत बन जाता है ?
(i) सरसों के दानों से
(ii) चावल के दानों से
(iii) गहुँ के दानों से
(iv) राई के दानों से

3. हमें कैसी परिस्थिति में हमेशा अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहना चाहिए ?
(i) गरीबी में
(ii) अमीरी में
(iii) सुख – दुःख में
(iv) मुश्किलों में

4. किसके निर्माण में हम सब को हिस्सेदार बनना चाहिए ?
(i) भारत
(ii) गाड़ी
(iii) गाँव
(iv) राज्य

5. कल गैरों की खातिर की से लेखक का क्या अभिप्राय है ?
(i) बीते दिनों हमने दूसरों की गुलामी की
(ii) बीते दिनों में हमने दूसरों के लिए मेहनत की
(iii) बीते दिनों में हमने दूसरों की खातिर खुशामद की
(iv) इनमें से कोई नहीं

6. हमारा लक्ष्य क्या है ?
(i) सत्य की प्राप्ति
(ii) पर्वत पर चढ़ना
(iii) देश को आगे बढ़ना
(iv) सबसे लड़ाई करना

7. इस गीत को हम कब गुनगुना सकते है ?
(i) होली पर
(ii) दिवाली पर
(iii) ईद पर
(iv) स्वतंत्रता दिवस पर

8. इनमें से कौन सा शब्द उर्दू का है, जो कविता में प्रयोग हुआ है ?
(i) परिश्रम
(ii) कतरा
(iii) इंसान
(iv) इनमें से कोई नहीं

9. लगातार परिश्रम करने से हमारे शरीर का कौन सा अंग मजबूत होता है  ?
(i) पैर
(ii) सिर
(iii) भुजाएँ
(iv) हाथ

10. हमें ज्यादा उत्साहित कब नहीं होना चाहिए?
(i) सुख में
(ii) दुःख में
(iii) परिश्रम करते समय
(iv) इनमें से कोई नही