Online Test of Chapter 6 – पार नज़र के (Paar Nazar ke) Test 1 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. पाठ में किस ग्रह का वर्णन किया गया है ?
(i) मंगल ग्रह
(ii) बुध ग्रह
(iii) सूर्य ग्रह
(iv) शनि ग्रह

2. छोटू के पापा कहाँ से होते हुए काम पर जाया करते थे ?
(i) नदी के रास्ते से
(ii) समुद्र के रास्ते से
(iii) सुरंग के रास्ते से
(iv) पहाड़ी रास्ते से

3. वह रास्ता किन लोगों के लिए बंद था ?
(i) खास लोगों के लिए
(ii) आम लोगों के लिए
(iii) गरीब लोगों के लिए
(iv) बच्चों के लिए

4. सुरंगनुमा रास्ते में जाने के लिए किस चीज की अवश्यकता थी ?
(i) आधार कार्ड
(ii) सिक्योरिटी कार्ड
(iii) पैन कार्ड
(iv) आई कार्ड

5. छोटू के हाथ एक दिन क्या लगा ?
(i) पैसा
(ii) चॉकलेट
(iii) प्रवेश पत्र
(iv) खिलौना

6. छोटू के पापा क्या काम करते थे ?
(i) वैज्ञानिक का
(ii) अध्यापक का
(iii) मजदूर का
(iv) डॉक्टर का

7. स्पेस सूट से हमें कौन – सी गैस मिलती है ?
(i) नाइट्रोजन
(ii) ऑक्सीजन
(iii) कार्बन डाइआक्साइड
(iv) हाइड्रोजन

8. छोटू का परिवार किस ग्रह पर रहता था ?
(i) मंगल ग्रह
(ii) बुध ग्रह
(iii) सूर्य ग्रह
(iv) शनि ग्रह

9. कंट्रोल रूम में छोटू ने क्या देखा ?
(i) रोबोट
(ii) राकेट
(iii) कम्पुटर
(iv) बम

10. खाँचे में क्या डालने से दरवाजा खुल गया ?

(i) चाभी
(ii) लोहा
(iii) कार्ड
(iv) कांच

पाठ 6 - पार नज़र के Quiz 1| Class 6th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.