Online Test of Chapter 3 – नादान दोस्त (Nadan Dost) Test 2 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. केशव और श्यामा प्रतिदिन अपने छत पर किसे देखा करते थे ?
(i) कुत्ते को
(ii) बिल्ली को
(iii) चिड़िया को
(iv) खरगोश को

2. किस चीज को देखकर केशव और श्यामा के मन में सवाल उठता था ?
(i) अंडों
(ii) असमान
(iii) पक्षी
(iv) पहाड़

3. केशव और श्यामा के सवालों का जवाब कौन नहीं देता था ?
(i) दादा – दादी
(ii) चाचा – चाची
(iii) मौसा – मौसी
(iv) माता – पिता

4. केशव और श्याम को किस चीज का ध्यान नहीं रहता था ?
(i) पढ़ने का
(ii) खेलने का
(iii) सोने का
(iv) खाने का

5. चिड़िया को खाने के लिए केशव और श्यामा ने किस चीज का इंतज़ाम किया ?
(i) गेहूँ के दानों का
(ii) चावल के दानों का
(iii) बादाम के दानों का
(iv) अनार के दानों का

6. केशव और श्यामा ने चिड़िया को किस चीज से छाया दिया ?
(i) पत्तों से
(ii) छाता से
(iii) कूड़े की बाल्टी से
(iv) इनमें से कोई नहीं

7. चिड़िया ने अंडे कहा दिए थे ?
(i) छत के कार्निस पर
(ii) घर के छज्जे पर
(iii) पानी की टंकी पर
(iv) गमले पर

8. केशव ने अपनी बहन को अंडे क्यों नहीं देखने दिए ?
(i) अंडे फूट चुके थे
(ii) गिर जाने के डर के कारण
(iii) उसकी बहन की दिलचस्पी नहीं थी
(iv) उसकी बहन माँ का बता देती

9. चिड़िया बार बार कार्निस पर क्यों आती थीं ?
(i) दाने के लिए
(ii) छाया के लिए
(iii) खेलने के लिए
(iv) अंडे के लिए

10. केशव और श्यामा ने चिड़िया और अंडों का ध्यान रखने के लिए कितनी बातों का ध्यान रखा ?
(i) तीन
(ii) पाँच
(iii) दो
(iv) चार

पाठ 3 - नादान दोस्त Quiz 1| Class 6th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.