Online Test of Chapter 3 – नादान दोस्त (Nadan Dost) Test 1 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. केशव और श्यामा जब सोकर उठे तो क्या देखा ?

(i) अंडे गायब थे
(ii) चिड़िया अंडे लेकर उड़ चुकी थीं
(iii) अंडे नीचे गिरकर टूटे पड़े थे
(iv) अंडे माँ के हाथ लग चुके थे

2. श्यामा किससे बचाकर चावल लाई ?
(i) चाची से
(ii) दादी से
(iii) पिता से
(iv) माँ से
3. श्यामा ने किसकी गद्दी बनाकर अंडों को उस पर रखा दिया ?
(i) पुरानी कमीज की
(ii) पुरानी साड़ी की
(iii) पुरानी धोती की
(iv) पुरानी शर्ट की

4. केशव और श्यामा के पिता जी कहाँ गए थे ?
(i) बाज़ार
(ii) मंदिर
(iii) दफ़्तर
(iv) पार्क

5. केशव और श्यामा क्या बहाने कर रहे थे ?
(i) खेलने के
(ii) पढ़ने के
(iii) सोने के
(iv) लड़ाई के

6. कार्निस पर कितने अंडे पड़े थे ?
(i) दो
(ii) चार
(iii) पाँच
(iv) तीन

7. केशव कौन सी बात भूल न पाया ?
(i) माँ की मार
(ii) पिताजी की डाँट
(iii) स्कूल में दंड मिलने की
(iv) अपनी गलती के कारण चिड़िया के अंडे टूटने के

8. चिड़िया कैसे उड़ गयीं ?
(i) डर के मारे
(ii) अंडों को हाथ लगाने से
(iii) धूप के कारण
(iv) वर्षा के कारण

9. सुबह – सुबह केशव और श्यामा आँखें मलते कहाँ पहुँच जाते थे?
(i) पार्क में
(ii) स्कूल में
(iii) कार्निस के पास
(iv) बाज़ार में

10. नादान दोस्त के लेखक का क्या नाम है ?
(i) सुमित्रानंद पंत
(ii) प्रेमचन्द
(iii) कृष्णा सोबिती
(iv) राधा कृष्णन

पाठ 3 - नादान दोस्त Quiz 2| Class 6th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.