Online Test of Chapter 9 आत्मत्राण (Aatmtrana) Test 2 Hindi Sparsh|Class 10th

1. कवि किस पर विजय पाना चाहता है ?
(i) स्वयं पर
(ii) दुश्मन पर
(iii) दुखो पर
(iv) दोस्तों पर

2. कवि क्या है ?
(i) नास्तिक
(ii) शाक्त
(iii) आस्तिक
(iv) पाखंडी

3. कवि ईश्वर से प्रार्थना कर क्या कहता है ?
(i) उसे मुसीबतों से बचाया जाये
(ii) उस पर कोई मुसीबत न आये
(iii) सभी संकटो से लडने की शक्ति
(iv) सभी

4. रवीन्द्रनाथ ठाकुर की कविताओ मे किस भाव की अभिव्यक्ति हुई ?
(i) राष्ट्र प्रेम
(ii) मानव प्रेम
(iii) अध्यात्म प्रेम
(iv) सभी

5. ये कविता मूल रूप मे किस भाषा मे लिखी गयी थी ?
(i) उर्दु मे
(ii) फ़ारसी
(iii) बांग्ला भाषा मे
(iv) उर्दू फ़ारसी

6. सुख के दिनों में कवि क्या चाहता है?
(i) ईश्वर से उसका भरोसा उठ जाए
(ii) विनम्र होकर ईश्वर का हर पल आसपास अनुभव करे
(iii) ईश्वर के मुख को देखता रहे
(iv) ईश्वर को भूलकर मौज-मस्ती से रहे

7. दुखों से घिर जाने और लोगों से ठगे जाने पर
(i) कवि का ईश्वर पर विश्वास डगमगा जाता है
(ii) कवि ईश्वर पर संदेह नहीं करना चाहता
(iii) कवि ईश्वर की करुणा चाहता है
(iv) कवि ‘अनामय’ रहना चाहता है

8. निखिल मही द्वारा वंचना करने का आशय स्पष्ट कीजिए।
(i) सारी पृथ्वी के लोगों द्वारा दुख में कवि का साथ देना
(ii) सारी धरती के लोगों द्वारा सुख में कवि को धोखा देना
(iii) सारी धरती के लोगों द्वारा सुख में कवि का साथ देना
(iv) सारी धरती के लोगों द्वारा दुख में साथ छोड़ कर उसे धोखा देना

9. ‘नत शिर होकर सुख के दिन में’- से क्या आशय है?
(i) सुख के दिनों में उसके मन में विनय का भाव बना रहे
(ii) सुख के दिनों में कवि की गर्दन अकड़ जाए
(iii) सुख के दिनों में कवि के मन में अहम् भाव आ जाए
(iv) उपर्युक्त सभी

10. कवि परमात्मा से सांत्वना क्यों नहीं चाहता?
(i) क्योंकि कवि को परमात्मा पर विश्वास नहीं है
(ii) क्योंकि कवि दया की भीख नहीं माँगना चाहता
(iii) क्योंकि कवि के अनुसार सांत्वना से दुख कम नहीं होते
(iv) क्योंकि कवि दुख को महसूस करना चाहता है

आत्मत्राण Class 10 Sparsh Hindi MCQ - 2

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.