Online Test of Chapter 9 आत्मत्राण (Aatmtrana) Test 1 Hindi Sparsh|Class 10th

1. रवीन्द्र संगीत किसको कहा जाता है ?
(i) गीतो को
(ii) कविताओ को
(iii) रवीन्द्र के गीतो को
(iv) किसी को नहीं

2. कवि को कौन सा पुरस्कार पहले भारतीय के रूप मे मिला ?
(i) नोबेल पुरस्कार
(ii) पदम
(iii) पदम विभूषन
(iv) कोई नहीं

3. सुख के दिनो मे कवि क्या करना चाहता है ?
(i) भजन
(ii) दूसरों को कोसना
(iii) ईश्वर को स्मरण
(iv) काम

4. कवि ईश्वर से क्या नही चाहता है ?
(i) दुख
(ii) सुख
(iii) सांत्वना
(iv) दुःख सुख

5. रवीन्द्र नाथ की कविता की शेली कैसी है ?
(i) भावात्मक और आत्म कथात्मक
(ii) कठोर
(iii) हास्यात्मक
(iv) कोई नहीं

6. अपनी इच्छाओ की पूर्ति के लिये प्रार्थना के अलावा हम और क्या करते हैं ?
(i) मेहनत करते हैं
(ii) दूसरो से प्रेरणा लेते हैं
(iii) आत्म विश्वास पर भरोसा करते हैं
(iv) सभी

7. इस कविता मे किस रस की प्रधानता है ?
(i) वीर रस
(ii) शृङ्गार रस
(iii) शान्त रस
(iv) हास्य रस

8. कवि किसे वहन करना चाहता है ?
(i) सुखो को
(ii) तानो को
(iii) रिश्तेदारो को
(iv) दुखो को

9. कवि संकटो का सामना किसकी मदद से करना चाहता है ?
(i) ईश्वर की कृपा से
(ii) दोस्तो की मदद से
(iii) स्वयं
(iv) किसी की मदद से नहीं

10. कवि ने किसके न हिलने की प्रार्थना की है ?
(i) हिमालय के
(ii) चान्द के
(iii) तारो के
(iv) आत्मिक बल के

आत्मत्राण Class 10 Sparsh Hindi MCQ - 1

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.