Online Test of Chapter 7 तोप (Top) Test 1 Hindi Sparsh|Class 10th

1.  तोप कविता क्या संदेश देती है ?
(i) शक्तिशाली व्यक्ति ताकत से ज्यादा देर तक जनता क मुह् बन्द नही कर सकते
(ii) तोप शक्तिशाली है
(iii) ब्रिटिश सरकार शक्तिशाली थी
(iv) किसी की नहीं

2. ब्रिटिश सेना ने तोप का प्रयोग क्यो किया ?
(i) भारतीय देश भक्तो का दमन करने के लिये
(ii) अपनी हकूमत चलाने के लिये
(iii) खुद को शक्तिशाली बनाने के लिये
(iv) बातचीत बंद करने के लिए

3. बाग मे रखी तोप हमे क्या सीख देती है ?
(i) पूर्वजो की गल्तियो का अहसास करवाती है
(ii) पुरानी गल्तियो को न दोहराने की
(iii) दोबारा किसी विदेशी पर भरोसा न करने की
(iv) सभी

4. विरासत मे मिली वस्तुओ की संभाल क्यो की जाती है?
(i) पूर्वजो की याद दिलाती हैं
(ii) पूर्वजो का आशीर्वाद होती हैं
(iii) पूर्वजो के जीवन के बारे मे ब ता ती हैं
(iv) सभी

5. एक दिन तो होना ही था उसका मुह बन्द’ इस पंक्ति मे कौन सा अलंकार है ?
(i) रूपक
(ii) मान्विकरन
(iii) उपमा
(iv) अनुप्रास

6. तोप आते जाते लोगो को क्या बताती हुई प्रतीत होती है?
(i) कि उसकी आकृति बहुत बडी है
(ii) अब सब उसके ऊपर घुडसवारी करते हैं
(iii) वह अपने समय मे बहुत शक्तिशाली थी
(iv) कोई नहीं

7. जबर का क्या अर्थ है ?
(i) जबरदस्त
(ii) जबरदस्ती
(iii) कोई नही
(iv) शक्तिशाली

8. वीरेन का काव्य किस से जुडा है ?
(i) राजनीति से
(ii) समाज से
(iii) बच्चो से
(iv) जन साधारण से

9. अब कम्पनी बाग मे आये लडके तोप पर बैठ कर क्या करते हैं ?
(i) तोप चलाते हैं
(ii) तस्वीर खीचते हैं
(iii) दोस्तो को दिखाते हैं
(iv) तोप पर बैठ कर घुड सवारी करते हैं

10. श्रीकांत वर्मा को किस कविता संग्रह के लिए पुरस्कारमिला ?
(i) इसी दुनिया
(ii) दुष्चक्र में स्त्रष्टा
(iii) तोप के लिए
(iv) सभी

तोप Class 10 MCQ - 1

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.