Online Test of Chapter 5 पर्वत प्रदेश में पावस (Parvat Pradesh me Pawas) Test 1 Hindi Sparsh|Class 10th

1. प्रकृति प्रतिपल अपना रूप क्यों बदल रही है ?
(i) क्योंकि यह प्रकृति का नियम है
(ii) प्रकृति बदलती रहती है
(iii) बादलों और धूप की आँख मिचौनी के कारण
(iv) धूप के कारण

2. बादलों के छा जाने से क्या होता है ?
(i) कुछ दिखाई नहीं देता
(ii) सब सुन्दर लगता है
(iii) मौसम अच्छा होता है
(iv) पर्वत अदृश्य हो जाता है

3. इस कविता का सौन्दर्य किस पर निर्भर करता है ?
(i) अनेक शब्दों पर
(ii) चित्रमयी भाषा पर
(iii) कविता की संगीतमातकता पर
(iv) शब्दों पर

4. ऊँचे वृक्ष आसमाँ की ओर कैसे देखते हैं ?
(i) शांति से
(ii) चुप चाप
(iii) हँसते हुए
(iv) एकटक

5. इस कविता में कवि ने कौन से परिवर्तनों की बात की है?
(i) खनन से होने वाले
(ii) प्राकृतिक परिवर्तनों की
(iii) वर्षा ऋतू की
(iv) वर्षा ऋतु में होने वाले परिवर्तनों की

6. इस कविता में कवि ने किसका सजीव चित्रण किया है?
(i) प्रकृति का
(ii) बादलो का
(iii) झरनों का
(iv) पावस ऋतु का

7. इस कविता में किस अलंकार का प्रयोग किया गया है?
(i) उपमा
(ii) अनुप्रास
(iii) उपमान
(iv) मानवीकरण अलंकार

8. आकाँक्षाओं को पाने के लिये किसकी आवश्यकता है?
(i) शान्त मन और चित की एकाग्रता की
(ii) एकाग्रता की
(iii) शान्ति की
(iv) ईश्वर की

9. शाल के वृक्ष धरती मे क्यों धंस गये ?
(i) धरती के हिलने से
(ii) धरती के घूमने से
(iii) भयानक रूप से
(iv) वर्षा के भयानक रूप से डर कर

10. पर्वत के हृदय से उठ कर वृक्ष आसमान की ओर क्यों देख रहे हैं ?
(i) क्यूंकि वे आसमान को निहार रहे है
(ii) क्यूंकि उनको ऊपर देखना अच्छा लगता है
(iii) क्यूंकि वे भी आसमान की तरह ऊंचा उठना चाहते हैं
(iv) क्यूंकि वे सीधे खड़े हैं

11. कवि ने तलाब को दर्पन जैसा क्यों कहा है ?
(i) क्यूंकि दोनों पारदर्शी हैं
(ii) दोनों में इंसान चेहरा देख सकता है
(iii) रूपक की तरह कविता की सुन्दरता बढ़ाने के लिये
(iv) सभी

12. सहस्त्र दृग सुमन ‘ से क्या तात्पर्य है ?
(i) हजारो पुष्प
(ii) हजारो पुष्प रूपी आँखे
(iii) हजारो आँखे
(iv) आँखों के लिए

13. मेखलाकार शब्द का क्या अर्थ है ?
(i) करघनी के समान गोल
(ii) गोल सा
(iii) धरती के समान गोल
(iv) चाँद के समान गोल

14. निराला जी ने पन्त जी के बारे मे क्या कहा था ?
(i) वह बहुत कमाल व्यक्ति हैं
(ii) उनकी कविता की मधुर ,कोमल ,उपमायुक्त शैली बहुत ही जबरदस्त है
(iii) कविता बहुत कमाल है
(iv) उनकी कविता मधुर है

पर्वत प्रदेश में पावस Class 10 Sparsh Hindi MCQ - 1

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.