Online Test of Chapter 3 टोपी शुक्ला (Topi Shukla) Test Hindi Sanchayan|Class 10th

1. स्कूल की पिटाई का डर भुलाने के लिए लेखक किसके बारे में सोचा करता था ?
(a) पिता जी के बारे में
(b) नानी के घर के बारे में
(c) ओमा और बहादुर लड़को के बारे में जो स्कूल की पिटाई को स्कूल का काम करने से ज्यादा अच्छा मानते थे
(d) कोई नहीं

2. फ़ौज में भर्ती करने के लिए अफसरों के साथ नौटंकी वाले क्यों आते थे ?
(a) नौटंकी करने
(b) फ़ौज के सुख, आराम और बहादुरी को दिखने के लिए
(c) कोई नहीं
(d) बहादुरी को दिखने के लिए

3. उन दिनों बच्चों का अपने अभिभावकों के साथ कैसा संबंध था ?
(a) अभिभावक बच्चो के काम में रूचि नहीं रखते थे
(b) बच्चो को अपना अधिकार समझते थे
(c) शाबाशी भी नहीं देते थे
(d) सभी

4. लेखक गर्मियों की छुट्टियां कैसे व्यतीत करता था ?
(a) नानी के घर जाकर
(b) मौज मस्ती करते हुए
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

5. आज का बचपन पुराने समय के बचपन से कैसे भिन्न है ?
(a) बच्चो के पास खुला समय नहीं है
(b) बच्चे भोले होते थे
(c) बच्चे माता पिता का कहना मानते थे
(d) बच्चो के पास खुला समय नहीं है

6. लेखक को बचपन में स्कूल जाते हुए किन चीजों की महक आज भी याद है ?
(a) नीम के पत्तो की
(b) फूलो की तेज गंद
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

7. बच्चे “रेल बम्बा” किसको कहते थे ?
(a) अपने नेता ओमा के सर की टक्कर को
(b) रेल की सीटी को
(c) रेल इंजन को
(d) कोई नहीं

8. सपनो के से दिन पाठ पाठक को कैसा अनुभव करवाता है ?
(a) लेखक ने हमारे बचपन की बात लिख दी
(b) अच्छा
(c) बुरा
(d) कोई नहीं

9. हैडमास्टर साहिब का विद्यार्थियो के साथ कैसा व्यवहार था ?
(a) कड़क
(b) कठोर बहुत ही मृदुल था ,
(c) वे बच्चों को बिलकुल डांटते नहीं थे
(d) कोई नहीं

10. लेखक के समय में अभिभावक बच्चो को स्कूल भेजने में दिलचस्पी क्यों नहीं लेते थे ?
(a) बच्चो को अपने साथ काम में लगा लेते थे
(b) उनको लगता था इन्होने कौन सा है तहसीलदार बनना है
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

11. हैड मास्टर लड़के की किताबे क्यों लाकर देते थे ?
(a) उसे पढ़ने का शौंक था
(b) किताबे इकठी करने का शौंक था
(c) लेखक के परिवार की आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं थी
(d) कोई नहीं

12. इस पाठ के माध्यम से लेखक ने किन दिनों का वर्णन किया है ?
(a) आज़ादी के दिनों का
(b) अंग्रेजो के दिनों का
(c) अपने स्कूल के दिनों का
(d) कोई नहीं

13. पी. टी सर खाल खींचने के मुहावरे को कब प्रत्यक्ष दिखाते थे ?
(a) जब कोई लड़का अपना सर हिलाता
(b) ज ब कोई लड़का पिंडली खुजलाता
(c) कोई नहीं
(d) दोनों

14. लड़के किसके डर से कतार खड़े रहते ?
(a) मास्टर प्रीतम चंद की घुड़की के डर से
(b) मार के डर से
(c) कोई नहीं
(d) घुड़की के डर से

15. स्कूल के पी टी सर का क्या नाम था ?
(a) मास्टर प्रीतम चंद
(b) हरीश चंद
(c) मुकुंद लाल
(d) कोई नहीं

16. सपनो के से दिन पाठ पाठक को कैसा अनुभव करवाता है ?
(a) लेखक ने हमारे बचपन की बात लिख दी
(b) अच्छा
(c) बुरा
(d) कोई नहीं

17. बच्चे पिटाई होने पर भी खेलने क्यों जाते हैं ?
(a) बच्चो को खेल प्यारा होता है
(b) उनको पिटाई जैसी ही लगती है
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

18. बच्चे “रेल बम्बा” किसको कहते थे ?
(a) अपने नेता ओमा के सर की टक्कर को
(b) रेल की सीटी को
(c) रेल इंजन को
(d) कोई नहीं

19. ओमा कैसा बच्चा था ?
(a) निडर और बहादुर
(b) शरारती
(c) तेज तर्रार
(d) कोई नहीं

20. लेखक को बचपन में स्कूल जाते हुए किन चीजों की महक आज भी याद है ?
(a) नीम के पत्तो की
(b) फूलो की तेज गंद
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

Ch 3 टोपी शुक्ला Class 10 Sanchayan MCQ

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.