Online Test of Chapter 3 कल्लू कुम्हार की उनाकोटी (Kallu Kumhrar ki Unakoti) Test 2 Hindi Sanchayan|Class 9th

1. कल्लू कुम्हार किसका भक्त था?
(i) शिव का
(ii) विष्णु का
(iii) पार्वती का
(iv) इनमें से कोई नहीं

2. नवीं से बारहवीं सदी तक उनाकोटी में किसका शासन था?
(i) पाल का
(ii) अंग्रेजों का
(iii) राजपूतों का
(iv) इनमें से कोई नहीं

3. टीलियामुरा में जिला परिषद् ने लेखक के शूटिंग यूनिट के लिए किसका आयोजन किया?
(i) सांस्कृतिक कार्यक्रम का
(ii) नाटक का
(iii) कवि-सम्मलेन का
(iv) भोज का

4. टीलियामुरा में भोज के बाद लेखक ने किससे एक गीत सुनाने का अनुरोध किया?
(i) मंजु ऋषिदास से
(ii) हेमंत कुमार जमातिया से
(iii) एस.डी. बर्मन से
(iv) इनमें से कोई नहीं

5. ऋषिदास किसके समुदाय का नाम है?
(i) मोचियों के
(ii) कुम्हार के
(iii) किसानों के
(iv) सिखों के

6. त्रिपुरा में बांग्लादेश से लोगों की अवैध आवकों को किसकी स्वीकृति हासिल है?
(i) कानूनी
(ii) खपर्यावरणीय
(iii) सामाजिक
(iv) इनमें से कोई नहीं

7. उत्तरी त्रिपुरा जिले में किसके लिए पतली सींकें तैयार की जाती हैं?
(i) अगरबत्तियों के लिए
(ii) दियासलाई के लिए
(iii) डलिया के लिए
(iv) इनमें से कोई नहीं

8. शिव की सबसे विशाल आधार-मूर्ति कहाँ स्थित है?
(i) उत्तरी त्रिपुरा में
(ii) अगरतला में
(iii) उनाकोटी में
(iv) मणिपुर में

9. अगरतला के किस महल में माणिक्य वंश का राज था?
(i) नीर महल
(ii) उज्जयंत महल
(iii) शिव महल
(iv) इनमें से कोई नहीं

10. त्रिपुरा का कौन-सा शहर हिंसा से प्रभावित क्षेत्र था?
(i) अगरतला
(ii) पूर्वी त्रिपुरा
(iii) उनाकोटी
(iv) टीलियामुरा

Quiz: पाठ 3 - कल्लू कुम्हार की उनाकोटी Quiz 2 | Class 9th

Click on ‘start Quiz’ to Take Test.