Online Test of Chapter 3 दोहे (Dohe) Test 1 Hindi (Sparsh)| Class 10th

1. तपती दुपहरी ने संसार को क्या बना दिया है ?
(i) सुन्दर
(ii) घना सूंदर
(iii) बहुत सूंदर
(iv) तपोवन

2. गोपियाँ किस प्रकार से श्री कृष्ण को खिझाती है ?
(i) उनके वस्त्र छुपा कर
(ii) उनका मुकुट छुपा कर
(iii) उनकी बांसुरी छुपा कर
(iv) कोई नहीं

3. सन्देश न भेज पाने वाली नायिका कैसी है ?
(i) लज्जा वाली
(ii) विरह और लोकलाज से भरपूर
(iii) शर्मीली
(iv) सुंदर

4. श्री कृष्ण की तुलना किससे की गयी है ?
(i) पर्वत से
(ii) नीलमणि पर्वत से
(iii) जगत से
(iv) सभी से

5. बिहारी के अनुसार ईशवर कैसे प्राप्त हो सकते हैं?
(i) बाहरी आडंबरो को त्याग कर मन की शुद्धता से
(ii) बाहरी आडंबरो से
(iii) ईशवर भी पाखण्ड देखते हैं
(iv) नीले रंग की मणि से

6. सोहत का क्या अर्थ है ?
(i) अच्छा लगना
(ii) सुहाना लगना
(iii) मन को लुभाना
(iv) कोई नहीं

7. “जपमाला , छापे ,तिलक सरे न एको काम” इस पंक्ति में बिहारी ने क्या सन्देश दिया है ?
(i) बहरी आडंबरों से ईशवर नहीं मिलते
(ii) आडंबरों से ईशवर मिलते है
(iii) आडंबरों से ईशवर प्रसन्न होते है
(iv) दिखावे से ईशवर प्रसन्न होते है

8. “मनो नीलमणि सैल पर आतपु परयो प्रभात” इस पंक्ति में बिहारी क्या कह रहे हैं ?
(i) श्री कृष्ण के सौंदर्य की तुलना नीलमणि पर्वत से कर रहे हैं
(ii) श्री कृष्ण को जग से सुंदर कह रहे हैं
(iii) श्री कृष्ण को सुंदर कह रहे हैं
(iv) श्री कृष्ण की तुलना कर रहे हैं

9. गोपियाँ श्री कृष्ण की बाँसुरी क्यूँ छुपा लेती हैं ?
(i) उनसे बात करने के लिये
(ii) उनको खिझाने के लिये
(iii) तङ्ग करने के लिये
(iv) चतुराई दिखाने के लिए

10. बिहारी की नायिका नायक से क्या कहती है ?
(i) उससे बात करना है
(ii) उसके हृदय की बात स्वयं जानने को कहती है
(iii) वह उससे बात करना चाहती है
(iv) उसके हृदय की बात जानने को कहती है

दोहे Class 10 Sparsh Hindi MCQ - 1

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.