Online Test of Chapter 2 स्मृति (Smriti) Test 2 Hindi Sanchayan|Class 9th
1. गाँव से मक्खनपुर जाते-आते समय लेखक कहाँ ढेला फेंका करते थे?
(i) नदी में
(ii) पोखर में
(iii) खेत में
(iv) कुएँ में
2. कुएँ में ढेला फेंकते समय बच्चों को किसकी आवाज सुननी अच्छी लगती थी?
(i) मेंढ़क की
(ii) साँप की
(iii) पक्षियों की
(iv) इनमें से कोई नहीं
3. कुर्ते में जेब न होने के कारण लेखक चिट्ठियाँ कहाँ रखते थे?
(i) झोले में
(ii) हाथ में
(iii) टोपी में
(iv) इनमें से कोई नहीं
4. कुएँ से चिट्ठी निकालने की घटना लेखक ने अपनी माँ को कब बताई?
(i) दसवीं पास करने के बाद
(ii) बारहवीं पास करने के बाद
(iii) स्नातक के बाद
(iv) इनमें से कोई नहीं
5. लेखक कुएँ में धोती के सहारे क्यों उतरे?
(i) पानी लेने के लिए
(ii) साँप मारने के लिए
(iii) छिपने के लिए
(iv) चिट्ठियाँ निकालने के लिए
6. कुएँ से चिट्ठी निकलने की घटना सुनकर लेखक की माँ की क्या प्रतिक्रिया थी?
(i) वह लेखक को डाँटने लगी|
(ii) उसने लेखक को गोद में बिठा लिया|
(iii) घर से बाहर निकाल दिया|
(iv) इनमें से कोई नहीं
7. बचपन में लेखक मक्खनपुर क्यों जाते थे?
(i) घूमने
(ii) खेलने
(iii) पढ़ने
(iv) इनमें से कोई नहीं
8. बचपन में लेखक बबूल के डंडे से किसे मारा करते थे?
(i) साँपों को
(ii) बंदरों को
(iii) बकरियों को
(iv) बच्चों को
9. लेखक की चिट्ठियाँ कहाँ गिर गई थीं?
(i) खाई में
(ii) नदी में
(iii) कीचड़ में
(iv) कुएँ में
10. कुएँ से चिट्ठियों को निकालते समय लेखक को किसका सामना करना पड़ा?
(i) शेर का
(ii) साँप का
(iii) दुश्मनों का
(iv) इनमें से कोई नहीं
| [WpProQuiz 694] |