Online Test of Chapter 2 स्मृति (Smriti) Test 1 Hindi Sanchayan|Class 9th

1. लेखक किसके साथ झरबेरी के बेर तोड़ कर खा रहे थे?
(i) भाई के साथ
(ii) साथियों के साथ
(iii) बंदरों के साथ
(iv) इनमें से कोई नहीं

2. बच्चों की टोली रास्ते में पड़ने वाले कुएँ में क्या फेंका करती थी?
(i) लकड़ी
(ii) मिट्टी
(iii) बेर
(iv) ढेला

3. लेखक को किसके डंडे से अधिक मोह था?
(i) बबूल के
(ii) बाँस के
(iii) नीम के
(iv) इनमें से कोई नहीं

4. लेखक बचपन में कहाँ पढ़ने जाया करते थे?
(i) महेशपुर
(ii) मक्खनपुर
(iii) राजापुर
(iv) इनमें से कोई नहीं

5. लेखक उछलते-कूदते किसके साथ गाँव से चार मील दूर कुएँ के पास आ गए थे?
(i) दोस्त के साथ
(ii) छोटी बहन के साथ
(iii) भाई के साथ
(iv) इनमें से कोई नहीं

6. गाँव के कुएँ में कौन रहता था?
(i) चूहा
(ii) साँप
(iii) भूत
(iv) इनमें से कोई नहीं

7. कुआँ कितना गहरा था?
(i) सात फीट
(ii) चौबीस हाथ
(iii) बीस हाथ
(iv) इनमें से कोई नहीं

8. कुएँ में ढेला मारते समय लेखक एक हाथ से क्या पकड़ते थे?
(i) किताब
(ii) धोती
(iii) थैला
(iv) टोपी

9. लेखक किसके सहारे कुएँ में उतरा?
(i) डंडे के
(ii) कड़ी के
(iii) धोती के
(iv) रस्सी के

10. कुएँ में घुसते समय लेखक को किसका भय नहीं था?
(i) माँ का
(ii) साँप का
(iii) भाई का
(iv) गिरने का

Quiz: पाठ 2 - स्मृति Quiz 1 | Class 9th

Click on ‘start Quiz’ to Take Test.