Online Test of Chapter 15 अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले (Ab Kaha Dusre ke Dukh se Dukhi Hone Wale) Test 1 Hindi Sparsh|Class 10th

1. प्रकृति मनुष्य को कब दण्डित करती है ?
(i) जब वह प्रकृति से अधिक छेड़ छाड़ करता है
(ii) जब वह समुद्र को छेड़ता है
(iii) जब वह इमारत बनाता है
(iv) कोई नहीं

2. पशु पक्षी कहाँ मंडराते रहते हैं ?
(i) बस्तिओ के आस पास
(ii) पहाड़ो पर
(iii) जंगलो में
(iv) कहीं नहीं

3. बस्तिओ को बसाने के लिए मनुष्य ने क्या किया ?
(i) जंगल काटे
(ii) पशुओ को मारा
(iii) कंक्रीट पैदा किया
(iv) पैसा लगाया

4. लेखक के अनुसार संसार में सब कुछ कैसा है ?
(i) सुंदर
(ii) बहुत सुंदर
(iii) नश्वर
(iv) बहुत खराब

5. प्रकृति में आये असंतुलन के क्या परिणाम है ?
(i) गर्मी में अधिक गर्मी
(ii) असमय वर्षा होना
(iii) दोनों
(iv) कोई नहीं

6. कबूतर इधर उधर क्यों फड़फड़ा रहे थे ?
(i) दोनों अंडे टूट जाने के कारण
(ii) ठण्ड के कारण
(iii) घोंसला न मिलने के कारण
(iv) कोई नहीं

7. समुद्र धीरे धीरे क्यों सिकुड़ रहे हैं ?
(i) क्यूंकि उसकी जमीन पर इमारतें और मकान खड़े हो गए
(ii) क्यूंकि बारिश कम हुई
(iii) क्यूंकि पानी कम हो गया
(iv) ग्लोबल वार्मिंग के कारण

8. लेखक की माँ दरिया को क्या करने को कहती है ?
(i) साफ़ करने को
(ii) देखने को
(iii) सलाम करने को
(iv) कुछ नहीं

9. मनुष्य ने अपनी बुद्धि से क्या खड़ा किया है ?
(i) सदभाव
(ii) स्वभाव
(iii) भेदभाव और ऊंची दीवारें
(iv) दीवारें

10. पहले पूरा संसार किसके जैसा था ?
(i) एक देश
(ii) एक परिवार
(iii) एक मन
(iv) एक गेंद जैसा

अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले Class 10 Sparsh Hindi MCQ - 1

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.