Online Test of Chapter 14 गिरगिट (Girgit) Test 2 Hindi Sparsh|Class 10th

1. आदमी कहाँ खड़ा होकर लोगो को अंगुली दिखा रहा था ?
(i) चौराहे के पास
(ii) भीड़ के पास
(iii) काठगोदाम के पास
(iv) झरबेरियों के पास

2. ओचुमेलस्व ने काठगोदाम के पास क्या देखा ?
(i) भीड़
(ii) बहुत सारे लोग
(iii) बटन विहीन वास्केट पहने हुए व्यक्ति को
(iv) कोई नहीं

3. चौराहे पर कैसा माहौल था ?
(i) बहुत चहल पहल थी
(ii) शोर शराबा था
(iii) एक भी व्यक्ति नहीं था, सुनसान सा था
(iv) कोई नहीं

4. सिपाही के हाथों में क्या था ?
(i) टोकरी
(ii) बेर की टोकरी
(iii) झरबेरियों की टोकरी
(iv) कोई नहीं

5. गिरगिट कहानी कब लिखी गई ?
(i) 1884 में
(ii) 1784 में
(iii) 1684 में
(iv) कोई नहीं

6. कौन रूस के लिए कठिन था ?
(i) 1890 से 1900 तक का
(ii) 1850 से
(iii) 1860 से 1890 तक
(iv) कोई नहीं

7. लेखक ने किन लोगो पर व्यंग किये ?
(i) तत्कालीन अवसरवादी लोगों पर
(ii) पुलिस पर
(iii) सरकार पर
(iv) किसी पर नहीं

8. लेखक का जन्म कब हुआ ?
(i) 1860 में
(ii) 1960 में
(iii) 1760 में
(iv) 1868 में

9. भीड़ को काबू में करने के लिए ओचुमेलॉव ने किस नीति का सहारा लिया?
(i) पुलिसिया रोब दिखाने की नीति
(ii) राजनीति
(iii) कूटनीति
(iv) इनमें से कोई नहीं

10. प्रोखोर ने कुत्ते के विषय में क्या जानकारी दी?
(i) जनरल साहब को ‘बारजोयस’ नस्ल का कुत्ता नहीं पसंद है
(ii) जनरल साहब को ‘बारजोयस’ नस्ल की बिल्ली नहीं पसंद है
(iii) जनरल साहब को ‘बारजोयस’ नस्ल का गिरगिट नहीं पसंद है
(iv) इनमें से कोई नहीं

11. ओचुमेलॉव के अनुसार ख्यूक्रिन के काटने का दोष कुत्ते के माथे क्यों मढ़ा?
(i) कुत्ते को मारना
(ii) कुछ सामान माँगना
(iii) कुछ हरजाना वगैरह ऐंठना
(iv) उपर्युक्त सभी

12. ख्यूक्रिन ने ओचुमेलॉव से हर्जाना दिलवाने की प्रार्थना क्यों की?
(i) क्योंकि वह अपना कार्य कर पाने में असमर्थ था
(ii) क्योंकि वह अपना कार्य करना नहीं चाहता था
(iii) क्योंकि अपना धाक जमाना चाहता था
(iv) इनमें से कोई नहीं

गिरगिट Class 10 Sparsh Hindi MCQ - 2

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.