Online Test of Chapter 14 गिरगिट (Girgit) Test 1 Hindi Sparsh|Class 10th

1. इस कहानी का अन्य शीर्षक क्या हो सकता है ?
(i) आदमी और कुत्ता
(ii) पुलिस और चोर
(iii) भृष्टाचार एक विसंगति
(iv) कोई नहीं

2. गिरगिट कहानी के माध्यम से लेखक क्या सन्देश देना चाहता है ?
(i) समाज में फ़ैली बुराईओं और विसंगतिओं को दूर करने की आवश्यकता है
(ii) रंग बदलना जरूरी है
(iii) रंग बदलोगे तो जिओगे
(iv) कोई नहीं

3. ख्यूक्रिन का कथन “मेरा एक भाई भी पुलिस में है “, क्या दर्शाता है ?
(i) राजनैतिक दशा
(ii) पावर को
(iii) भ्रष्ट कानून व्यवस्था और फ़ैली भाई भतीजावाद की प्रवृति
(iv) कोई नहीं

4. ख्यूक्रिन ने अंगुली ऊपर उठाने का क्या कारण बताया?
(i) खेल कर रहा था
(ii) अंगुली में दर्द था
(iii) कुत्ते द्वारा काटे जाने के कारण
(iv) कोई नहीं

5. बाज़ार के चौराहे पर खामोशी क्यों थी ?
(i) इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव गश्त लगा रहा था
(ii) वह रिश्वतखोर था आउट हर किसी से लूट खसूट करता था
(iii) सभी
(iv) कोई नहीं

6. ओचुमेलॉव किस तरह का इंस्पेक्टर है ?
(i) ईमानदार
(ii) डयूटीफुल
(iii) अवसरवादी
(iv) कोई नहीं

7. जनरल साहिब को बारजॉयस नसल के कुत्तो में कोई दिलचस्पी नहीं है ये किसने किसको कहा ?
(i) बावर्ची प्रोखोर ने इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव से कहा
(ii) ख्यूक्रिन ने ओचुमेलव से
(iii) ख्यूक्रिन ने जनरल से
(iv) कोई नहीं

8. इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव ख्यूक्रिन को क्या कह कर फटकारता है ?
(i) सारी गलती उसकी है
(ii) अपनी भद्दी अंगुली दिखानी बंद करे
(iii) दोनों
(iv) कोई नहीं

9. ओचुमेलॉव ख्यूक्रिन को कैसे दिलासा देता है ?
(i) घबराने की जरूरत नहीं है
(ii) उसे न्याय अवश्य मिलेगा
(iii) कुत्ते और उसके मालिक को दंड अवश्य मिलेगा
(iv) सभी

10. ख्यूक्रिन से कौन बात कर रहा था ?
(i) येल्दीरीन
(ii) प्रोखोर
(iii) ओचुमेलॉव
(iv) कोई नहीं

11. आदमी किस चीज की मांग कर रहा था ?
(i) नौकरी
(ii) पैसे
(iii) हर्जाना
(iv) कोई नहीं

12. आदमी किससे बात कर रहा था ?
(i) सिपाहियों से
(ii) भीड़ से
(iii) इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव से
(iv) कोई नहीं

गिरगिट Class 10 Sparsh Hindi MCQ - 1

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.