Online Test of Chapter 10 – झाँसी की रानी (Jhansi ki Rani) Test 2 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. अंग्रेजों ने कौन सा राज्य छीन लिया?
(i) कलकत्ता
(ii) मुंबई
(iii) दिल्ली
(iv) राँची

2. कहाँ के जेवर-गहने और नौलखा हार की नीलामी हो रही थी ?
(i) बम्बई और कलकत्ता
(ii) कानपुर
(iii) नागपुर और लखनऊ
(iv) दिल्ली और नागपुर

3. अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध करने के लिए कौन समान जुटा रहे थे?
(i) नाना धुधूंपंत और पेशवा
(ii) मंगल पाण्डेय और पेशवा
(iii) बंगाल के नवाब
(iv) हैदराबाद के निज़ाम

4. कहाँ के लोगों के मन में आजादी प्राप्त करने की बात बैठी थी?
(i) हैदराबाद
(ii) कानपुर
(iii) बंगाल
(iv) इंदौर

5. कहाँ के लोगों के मन में आजादी प्राप्त करने की बात पहुँचानी थी?
(i) इंदौर
(ii) पटना
(iii) जबलपुर
(iv) कानपुर

6. झाँसी के मैदान में जवानों को साथ लेकर कौन आ पहुँचा?
(i) लेफ्टिनेंट चार्ल्स
(ii) लेफ्टिनेंट वाकर
(iii) लेफ्टिनेंट थॉमस
(iv) लेफ्टिनेंट स्टीवर्ट

7. राजा सिंधिया कहाँ के राजा थे?
(i) इंदौर के
(ii) पटना के
(iii) ग्वालियर के
(iv) बंगाल के

8. रानी के विधवा होने पर डलहौजी क्यों प्रसन्न हुआ?
(i) उनकी केवल पुत्री थीं
(ii) निःसंतान थीं
(iii) वह झाँसी का राजा बन जाता
(iv) इनमें से कोई नहीं

9. लक्ष्मीबाई का विवाह किसके साथ हुआ था?
(i) महाराणा प्रताप
(ii) गंगाधर राव
(iii) बाल गंगाधर तिलक
(iv) इनमें से कोई नही

10. पुलकित शब्द का क्या अर्थ है ?
(i) हैरान
(ii) भयभीत
(iii) प्रसन्न
(iv) इनमें से कोई नही

पाठ 10 - झाँसी की रानी Quiz 2| Class 6th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.