Online Test of Chapter 10 बड़े भाई साहब (Bade Bhai Sahab) Test 2 Hindi Sparsh|Class 10th

1. प्रेम जी ने लगभग कितनी कहानियां लिखी ?
(i) 200
(ii) 300
(iii) 400
(iv) लगभग 100

2. प्रेम जी ने किस वर्ग को विस्तारपूर्वक वर्णित किया है ?
(i) शोषक एवं शोषित
(ii) फ़िल्मी वर्ग को
(iii) आम जनता को
(iv) सभी

3. प्रेम जी का शरीर जर्जर क्यो हो गया ?
(i) निरन्तर विकट परिस्तिथियो का सामना करने के कारण
(ii) पानी के कारण
(iii) आर्थिक तन्गी के कारण
(iv) सभी

4. वे मुम्बई मे पटकथा लेखक के रूप मे ज्यादा देर तक कार्य क्यो नही कर पाये ?
(i) फ़िल्म निर्माताओ के निर्देश के अनुसार लिखने के कारण
(ii) घर से दूर होने कारण
(iii) रुचि न होने के कारण
(iv) समय न होने के कारण

5. प्रेम चन्द जी जीवन भर किस से जूझते रहे ?
(i) स्वयं से
(ii) लोगो से
(iii) फ़िल्म्कारो से
(iv) आर्थिक तङ्गी से

6. शाहेरूम की क्या दशा हुई?
(i) अहकार के कारण उसे भीख माँगना पड़ा
(ii) उसने पढ़ना बंद कर दिया
(iii) वह परीक्षा में फेल हो गया
(iv) इनमें से कोई नहीं

7. लेखक को कौन-सा काम बहुत कठिन और असंभव जान पड़ता था?
(i) दिन-रात खेलना-कूदना
(ii) दिन-रात पढ़ाई करना
(iii) खाना बनाना
(iv) उपर्युक्त सभी

8. लेखक और उसके बड़े भाई कहाँ रहते थे?
(i) घर पर
(ii) छात्रावास में
(iii) गाँव में
(iv) इनमें से कोई नहीं

9. बड़े भाई साहब ने छोटे भाई पर रौब जमाने के लिए किस बात की दुहाई दी?
(i) अपने पढ़ाई की
(ii) अपने अनुभवों व आयु की
(iii) चित्र बनाने के कला की
(iv) इनमें से कोई नहीं

10. जब कभी लेखक कहीं से आते थे तो बड़े भाई साहब उनसे क्या पूछते?
(i) कहाँ थे
(ii) क्यों गए थे
(iii) कितनी दूर गए थे
(iv) उपर्युक्त सभी