Online Test of Chapter 1 – वह चिड़िया जो (Vah Chidiya Jo) Test 1 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. छोटी चिड़िया किस चीज़ को चाव से खाती है?
(i) चावल के दानों को
(ii) मक्के के दानों को
(iii) जुंडी के दानों को
(iv) सरसों के दानों को

2. छोटी चिड़िया के पंख किस रंग के हैं?
(i) हरे रंग के
(ii) नीले रंग के
(iii) सफ़ेद रंग के
(iv) गुलाबी रंग के

3. छोटी चिड़िया का स्वभाव कैसा है?
(i) अंहकारी
(ii) गुस्सैल
(iii) संतोषी
(iv) चिंतित

4. चिड़िया मधुर गीत किसके लिए गाती है?
(i) पौधों के लिए
(ii) पशुओं के लिए
(iii) अन्य चिड़ियों के लिए
(iv) वन के लिए

5. ‘जल का मोती’ का अर्थ है –
(i) जल को चोंच में भरना
(ii) जल को पीना
(iii) जल की बूँद
(iv) जल का पहाड़ से गिरना

6. चिड़िया को कैसे रहना अच्छा लगता है?
(i) खुले जगह में
(ii) एकांत में
(iii) शहरों में
(iv) गाँवों में

7. निम्नलिखित में से चिड़िया को किस चीज़ से प्यार है?
(i) डाल-डाल पर घूमने से
(ii) गाँवों से
(iii) अन्य चिड़ियों से
(iv) नदी से

8. चिड़िया स्वयं पर क्यों गर्व करती है?
(i) साहसी काम करने के कारण
(ii) परोपकारी काम करने कारण
(iii) बहुत ज्यादा पैसे होने के कारण
(iv) सबसे शक्तिशाली होने के कारण

9. चिड़िया उफनती नदी से बीच से क्या ले आती है?
(i) छोटे पत्थरों को
(ii) डालियों को
(iii) पानी की बूँदों को
(iv) अन्न के दानों को

10. ज्वार के दाने किससे भरे हुए हैं?
(i) पानी से
(ii) दूध से
(iii) रस से
(iv) शरबत से

पाठ 1 - वह चिड़िया जो Quiz 1| Class 6th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.