Online Test of Chapter 9 – टिकट अलबम (Ticket Album) Test 2 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. राजप्पा किसकी घर की तरफ़ चल पड़ा ?
(i) नागराजन के
(ii) पार्वती के
(iii) शिक्षक के
(iv) दादी के

2. राजप्पा ने क्या सोचा था ?
(i) नागराजन से लड़ाई करेगा
(ii) नागराजन को मरेगा
(iii) नागराजन के टिकट से अपना टिकट बदल देगा
(iv) शिक्षक को गाली देगा

3. कामाक्षी कौन थी ?
(i) नागराजन की बहन
(ii) नागराजन की माँ
(iii) नागराजन की चाची
(iv) नागराजन की मौसी

4. नागराजन का अलबम किसने चुराया था ?
(i) पार्वती ने
(ii) कामाक्षी ने
(iii) राजप्पा ने
(iv) इनमें से कोई नहीं

5. राजप्पा ने नागराजन का अलबम कहाँ छुपाया था ?
(i) छत पर
(ii) टेबल के नीचे
(iii) कुरसी के नीचे
(iv) अलमारी की पीछे

6. रात को राजप्पा के घर कौन आया ?
(i) अपू
(ii) शिक्षक
(iii) पार्वती
(iv) नागराजन

7. सुबह दरवाजें की खड़कने की आवाज़ सुनकर राजप्पा को क्या लगा ?
(i) चोर आया है
(ii) नागराजन आया है
(iii) पुलिस आई है
(iv) इनमें से कोई नही

8. राजप्पा डर से कहाँ बन्द हो गया ?
(i) रूम में
(ii) छत पर
(iii) स्टोर में
(iv) बाथरूम में

9. राजप्पा ने अलबम को कहाँ डाल दिया ?
(i) कुड़ें में
(ii) पानी में
(iii) अँगीठी में
(iv) नदी में

10. राजप्पा कैसी टिकटों को जमा करके अलबम बनाता था ?
(i) नए टिकटों को
(ii) पुराने टिकटों को
(iii) रंगीन टिकटों को
(iv) चित्र वाले टिकटों को