MCQ Online Test 2 for पाठ – 10 नेताजी का चश्मा – स्वयं प्रकाश (Netaji ka Chasma) Class 10th Hindi Kshitij-II

प्रश्न :
1. नेताजी की मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?
(क) 4 फुट
(ख) 3 फुट
(ग) 5 फुट
(घ) 2 फुट

2. किसे देखकर हवलदार के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान फ़ैल गई?
(क) पानवाले को
(ख) बच्चे को
(ग) मूर्ति के चेहरे को
(घ) इनमें से कोई नहीं

3. हवलदार साहब किस बात पर दुखी हो गए?
(क) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर
(ख) नेताजी की मूर्ति को देखकर
(ग) पानवाले को देखकर
(घ) इनमें से कोई नहीं

4. नेताजी की मूर्ति पर चश्मावाला चश्मा क्यों लगा देता था?
(क) चश्मे के विज्ञापन के कारण
(ख) अपनी प्रशंसा करवाने के लिए
(ग) उत्सुकता के कारण
(घ) नेताजी के प्रति सम्मान के कारण

5. बिना चश्मे की नेताजी की मूर्ति चश्मेवाले को बुरी क्यों लगती थी?
(क) देशभक्ति के कारण
(ख) सौंदर्यबोध के कारण
(ग) खालीपन के कारण
(घ) नगरपालिका के लापरवाही के कारण

6. चश्मेवाले के प्रति पानवाले के मन में कैसी भावना थी?
(क) घृणा
(ख) उत्साह
(ग) उपेक्षा
(घ) इनमें से कोई नहीं

7. हवलदार का स्वभाव कैसा था?
(क) सनकी
(ख) पागल
(ग) भावुक
(घ) देशभक्त

8. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया होगा?
(क) पानवाले ने
(ख) लेखक ने
(ग) हवलदार ने
(घ) किसी बच्चे ने

9. नेताजी की मूर्ति किसने बनाई थी?
(क) चश्मेवाले ने
(ख) हवलदार ने
(ग) पानवाले ने
(घ) अध्यापक मोतीलाल ने

10. नेताजी की मूर्ति देखकर लोगों के मन में कैसी भावना उत्पन्न होती थी?
(क) द्वेष
(ख) देशभक्ति
(ग) निंदा
(घ) इनमें से कोई नहीं

पाठ - 10 नेताजी का चश्मा Quiz - 2 | Class - 10th Hindi

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.

Leave a Reply