Online Test of Chapter 2 मीरा के पद (Meera ke Pad) Test 1 Hindi (Sparsh)| Class 10th

1. मीरा आधी रात को श्री कृष्ण को कहाँ पर मिलना चाहती है ?
(i) अपने घर पर
(ii) घर की छत पर
(iii) यमुना के तट पर
(iv) मंदिर में

2. मीरा हर रोज़ सुबह उठ के किसके दर्शन करना चाहती है ?
(i) श्री राम के
(ii) अपने पति के
(iii) श्री कृष्ण के
(iv) पिता के

3. मीरा के काव्य की कितनी कृतियाँ उपलब्ध हैं ?
(i) सात – आठ
(ii) सात -दस
(iii) चार – पांच
(iv) कोई नहीं

4. मीरा श्री कृष्ण के दर्शन किस रंग की साड़ी पहन कर करना चाहती है ?
(i) लाल रंग
(ii) योगी रंग
(iii) कुसुम्बी रंग
(iv) रंग बिरंगी

5. मीरा श्री कृष्ण के पास रहने के कौन से फायदे बताती है ?
(i) उसे हमेशा दर्शन प्राप्त होंगे
(ii) उसे श्री कृष्ण को याद करने की जरूरत नहीं होगी
(iii) उसकी भाव भक्ति का साम्राज्य बढ़ता ही जायेगा।
(iv) सभी

6. मीरा के भक्ति भाव का सम्राज्य कैसे बढ़ेगा ?
(i) मीरा के कृष्ण के पास रहने से
(ii) मीरा के नृत्य करने से
(iii) मीरा के गली गली घूमने से
(iv) मीरा के दोहे लिखने से

7. “बूढ़तो गजराज राख्यो , काटी कुंजर पीर |” पंक्ति पर भाव प्रकट करें |
(i) जैसे अपने ऐरावत को मगरमच्छ से बचाया
(ii) जैसे आपने इंद्र को मगरमच्छ से बचाया
(iii) जैसे आपने भगवान् को मगरमच्छ से बचाया
(iv) सभी

8. मीरा श्री कृष्ण को पाने के लिए क्या क्या करने को तैयार है ?
(i) बाग बगीचे लगाने को
(ii) ऊंचे महल बनवाने को
(iii) दासी बनने को
(iv) सभी

9. मीराबाई ने श्री कृष्ण के रूप सौंदर्य का वर्णन कैसे किया है ?
(i) पीताम्बर मनमोहक के रूप में
(ii) पीताम्बर जनमोहक के रूप में
(iii) पीताम्बर के रूप में
(iv) किसी रूप में नहीं

10. किसको बचाने के लिए श्री कृष्ण ने नृसिंह का रूप धारण किया था ?
(i) भक्त प्रह्लाद
(ii) भक्त ऐरावत
(iii) भक्त अहलावत
(iv) सभी