Online Test of Chapter 1 साखी (Sakhi) Test 1 Hindi (Sparsh)| Class 10th

1. ‘निरमल करै सुभाइ’ – इस पंक्ति में ‘सुभाई’ का क्या अर्थ है?
(i) ज्ञान
(ii) सुख
(iii) स्वभाव
(iv) निंदक

2. मीठी वाणी बोलने से सुनने वालों पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(i) उनमें अहंकार आ जाता है
(ii) वे क्रोधित हो जाते हैं
(iii) वे बोलने वाले की बुराई करते हैं
(iv) सुख और शान्ति मिलती है

3. निंदक हमारे स्वभाव को कैसे निर्मल कर देंगे?
(i) दवा देकर
(ii) बिन पानी और साबुन के
(iii) पुस्तकें पढ़कर
(iv) मन्त्र द्वारा

4. सारा संसार क्यों सुखी है?
(i) संसार खाने-पीने और सोने में मग्न है
(ii) संसार अपने बड़े घरों में व्यस्त है
(iii) संसार इश्वर की भक्ति में लीन है
(iv) संसार में अच्छे लोग भरे पड़े हैं

5. हमें ज्ञान की प्राप्ति कैसे होगी?
(i) मोटी पुस्तकें पढ़कर
(ii) दोहे पढ़कर
(iii) ईश्वर-भक्ति का अक्षर पढ़कर
(iv) नास्तिक बनकर

6. ‘कस्तूरी कुंडलि’ में कौन सा अलंकार है?
(i) उपमा अलंकार
(ii) अनुप्रास अलंकार
(iii) यमक अलंकार
(iv) श्लेष अलंकार

7. वियोगी मनुष्य की स्थिति कैसी होती है?
(i) हरदम रोता रहता है
(ii) दूसरों की निंदा करता है
(iii) वह प्रभु में लीन हो जाता है
(iv) वह पागलों जैसा हो जाता है

8. ‘अषिर’ का क्या अर्थ है?
(i) पुस्तक
(ii) मोह
(iii) पंक्ति
(iv) अक्षर

9. ‘हम घर जाल्या आपणाँ’ – इस पंक्ति में ‘घर’ किसका प्रतीक है?
(i) मोह-माया
(ii) पुस्तक
(iii) विश्वास
(iv) संसार

10. ‘बिरह भुवंगम तन बसै’ – इस पंक्ति में ‘बिरह भुवंगम’ का क्या अर्थ है?
(i) पूजा पाठ का मोह
(ii) सांसारिक मोह
(iii) विरह रूपी सर्प
(iv) सुख और शान्ति

पाठ 1 - साखी Quiz 2| Class 10th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.