Online Test of Chapter 8 – ऐसे-ऐसे (Aise Aise) Test 2 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. माँ मास्टर जी को मोहन की कौन – सी बीमारी के बारे में बताती हैं ?
(i) टीवी
(ii) कैंसर
(iii) ऐसे ऐसे
(iv) सिर दर्द

2. कौन समझ जाता है कि मोहन बहानेबाजी कर रहा है?
(i) माँ
(ii) पिता
(iii) दादा
(iv) मास्टर

3. मास्टर जी मोहन को कितने दिन की छुट्टी देकर स्कूल का काम पूरा करने को कहते हैं ?
(i) चार
(ii) दो
(iii) पाँच
(iv) एक

4. मास्टर जी की बातें सुनकर कौन दंग रह जाते हैं ?
(i) पड़ोसी
(ii) वैध
(iii) माँ
(iv) पिता

5. दवा की शीशी किसके हाथ से गिर जाती है ?
(i) पड़ोसी
(ii) वैध
(iii) माँ
(iv) पिता

6. मोहन के स्कूल का काम कैसे बच गया ?
(i) मौज मस्ती के कारण
(ii) बीमार रहने के कारण
(iii) नानी के पास जाने के कारण
(iv) घुमने के कारण

7. स्कूल का काम न करने के डर के कारण मोहन कौन-सा बहाना करने लगा ?
(i) पेट दर्द
(ii) सिर दर्द
(iii) कान दर्द
(iv) गर्दन दर्द

8. किसने बोला मेरे पास ऐसे ऐसे की दवा है ?
(i) पिता ने
(ii) मास्टर जी ने
(iii) माँ ने
(iv) डॉक्टर ने

9. ‘ऐसे ऐसे’ की बीमार किन बच्चों को होती है ?
(i) जो रोज बीमार रहतें हैं
(ii) जो बाहर की चीजे अधिक खाते हैं
(iii) जो समय अनुसार विद्यालय का काम नहीं करते है
(iv) इनमें से कोई नहीं

10. इस पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है |
(i) हमें अपना गृह कार्य समय पर करना चाहिए
(ii) हमें लड़ाई नहीं करना चाहिए
(iii) हमें चोरी नहीं करना चाहिए
(iv) हमें गाली नहीं देना चाहिए