Online Test of पाठ – 4 तुम कब जाओगे, अतिथि (Tum kab Jaoge, Atithi) Test 1 | Hindi Sparsh Class 9th स्पर्श

Q.1.किसके आगमन पर लेखक को बहुत परेशानी हो रही है?
(क) पुत्र के
(ख) अतिथि के
(ग) पत्नी के
(घ) शिक्षक के

Q.2.अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर में रह रहा है?
(क) पाँच दिनों से
(ख) सात दिनों से
(ग) दो दिनों से
(घ) चार दिनों से

Q.3.पति-पत्नी ने मेहमान का स्वागत कैसे किया?
(क) गुस्से के साथ
(ख) स्नेह के साथ
(ग) प्रेम के साथ
(घ) इनमें से कोई नहीं

Q.4.लेखक की आर्थिक दशा कैसी थी?
(क) बुरी
(ख) बहुत अच्छी
(ग) दयनीय
(घ) इनमें से कोई नहीं

Q.5.जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया, तो किसके व्यवहार में परिवर्तन हो गया?
(क) पड़ोसी के
(ख) गाँववालों के
(ग) लेखक के
(घ) इनमें से कोई नहीं

Q.6.भारतीय संस्कृति में अतिथि को क्या माना जाता है?
(क) पिता
(ख) भगवान
(ग) परिवार
(घ) इनमें से कोई नहीं

Q.7.लेखक ने लंबे समय के लिए गले पड़े अतिथि को क्या माना है?
(क) मित्र
(ख) देवता
(ग) भाई
(घ) राक्षस

Q.8.लेखक ने चौथे दिन अतिथि को क्या खिलाया?
(क) पुलाव
(ख) बिरयानी
(ग) खिचड़ी
(घ) इनमें से कोई नहीं

Q.9.अतिथि के न जाने से लेखक की भावनाएँ किसका स्वरुप ग्रहण कर रही हैं?
(क) गालियों का
(ख) प्रेम का
(ग) स्नेह का
(घ) ईर्ष्या का

Q.10.अतिथि द्वारा किसके बारे में पूछे जाने पर पत्नी की आँखें बड़ी हो गईं?
(क) भोजन के
(ख) पढ़ाई के
(ग) धोबी के
(घ) पानी के

पाठ 4 - तुम कब जाओगे, अतिथि Quiz 1 | Class 9th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.