Online Test of Chapter 14 – लोकगीत (Lokgit) Test 2 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. बारहमासा गीत को कौन गाते हैं ?
(i) पुरुष
(ii) नारी
(iii) बच्चें
(iv) पुरुष और नारी

2. किसके बोलियों में विधापति के गीत गाए जाते है ?
(i) उत्तर
(ii) पूरब
(iii) पश्चिम
(iv) दक्षिण

3. स्त्रियाँ दलों में कब गाती हैं ?
(i) गर्मी में
(ii) सरदी में
(iii) वसंत में
(iv) सभी ऋतुओं में

4. होली के अवसर पर कौन से गीत गाए जाते है ?
(i) रसिया
(ii) शोक गीत
(iii) क्रांति गीत
(iv) चेती

5. बंगाल का प्रमुख लोकगीत क्या है ?
(i) कजरी
(ii) चैत
(iii) माहिया
(iv) भतियाली और बाउल

6. पुरूषों के साथ नारियाँ कब तक गाती हैं ?
(i) छह महीने तक
(ii) तीन महीने तक
(iii) बारह महीने तक
(iv) सात महीने तक

7. चैत, कजरी, बारहमासा, सावन जैसे गीत कहाँ गाए जाते हैं ?
(i) बनारस और उत्तर प्रदेश
(ii) गुजरात
(iii) पंजाब और हरियाणा
(iv) नागपुर

8 . हीर–राँझा , सोहनी–महीवाल संबंधी गीत किस भाषा में गाए जाते हैं ?
(i) गुजराती
(ii) पंजाबी
(iii) हरियाणवी
(iv) राजस्थानी

9. ढोला–मारू के गीत किस भाषा में गए जाते है ?
(i) गुजराती
(ii) पंजाबी
(iii)हरियाणवी
(iv) राजस्थानी

10. पंजाबी भाषा में किसके गीत गाए जाते हैं ?
(i) लेला मजनू
(ii) ढोला – मारू
(iii) हीर – राँझा
(iv)सोनी – महीवाल

पाठ - 14 लोकगीत Quiz - 2 Class - 6th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.