Online Test of Chapter 11 – जो देखकर भी नहीं देखते (Jo Dekhkar bhi nhi dekhte) Test 2 Hindi (Vasant)| Class 6th

1. लेखिका को क्या आनंद देता है ?
(i) ऊँचा पहाड़
(ii) हरा-भरा जंगल
(iii) बहता झरना
(iv) लम्बे वृक्ष

2. लेखिका को चीड़ की फैली पत्तियाँ या घास का मैदान किससे भी ज्यादा अच्छा लगता है ?
(i) गद्दों से
(ii) बिस्तर से
(iii) सोफ़े से
(iv) कालीनों से

3. कभी-कभी लेखिका अपने मित्रों की परीक्षा क्यों लेती हैं?
(i) वह जानना चाहती हैं कि उन्होंने क्या देखा है|
(ii) वह उनके मन की बात जानना चाहती हैं|
(iii) मनोरंजन के लिए|
(iv) उन्हें ऐसा करना अच्छा लगता है|

4. भोज पत्र की छाल कैसी होती है ?
(i) मुलायम
(ii) चिकनी
(iii) कठोर
(iv) इनमें से कोई नही

5. वसंत के दौरान लेखिका टहनियों में क्या खोजती हैं?
(i) फल
(ii) फूल
(iii) कलियाँ
(iv) उपर्युक्त सभी

6. कौन सी चीज़ें लेखिका के जीवन में खुशियाँ भर देती है ?
(i) तेज बारिश
(ii) कड़ी धूप
(iii) हरा-भरा जंगल
(iv) बदलता हुआ मौसम

7. मनुष्य किसकी कदर नही करता है ?
(i) अपनी खुशियों की
(ii) अपने दुखों की
(iii) अपनी क्षमताओं की
(iv) अपनी ईमानदारी की

8. लेखिका को कालिन से ज्यादा क्या पसंद है ?
(i) घास का मैदान
(ii) फैली पत्तियाँ
(iii) गुलाब की पंखुड़िया
(iv) इनमें से कोई नही

9. लेखिका के अनुसार कौन सी शक्ति लोगों के जीवन की खुशियों में रंग भर देती है ?
(i) सुनने की शक्ति
(ii) बोलने की शक्ति
(iii) देखने की शक्ति
(iv) चलने की शक्ति

10. फूलों की मखमली सतह को छूने में कैसा महसूस करती है ?
(i) आनंद
(ii) दुःख
(iii) खुशी
(iv) गुस्सा

पाठ - 11 जो देखकर भी नहीं देखते Quiz - 2 Class - 6th

Click on ‘Start Quiz’ to Take Test.